Uttar Pradesh: पति गया घर के बाहर, महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, फिर…

बरेली में दो बच्चों की मां के साथ प्रेम प्रसंग करना प्रेमी को भारी पड़ गया रविवार को वह महिला से मिलने उसके घर पहुंचा तो परिजनों ने पड़कर उसे जमकर पीटा. इसके बाद कमरे में बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को मुक्त कराया हालत बिगड़ने पर परिजनों ने प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं महिला के पति ने उसे अपने घर में रखने से मना कर दिया है.

नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला का परिचित युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। रविवार को महिला का पति काम के सिलसिले से बाहर गया और उसके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे इसी बीच महिला ने प्रेमी को घर पर बुला लिया किसी तरह प्रेमी की जानकारी महिला के परिजनों को हो गई उन्होंने पड़ोसी की मदद से प्रेमी को पकड़ लिया और उसको जमकर पीटा फिर उसे कमरे बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को मौके से छुड़ाया पिटाई से घायल हुए प्रेमी की हालत बिगड़ने पर उसके परिजनों को बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया ।इधर घटना की जानकारी मिलते ही महिला के पति ने उसे अपने घर में रखने से मना कर दिया है. इसको लेकर दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है । वहीं महिला प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी हुई है.

1 साल पहले दोनों का हो चुका है समझौता

ग्रामीणों के अनुसार महिला और प्रेमी के साथ 1 साल पहले भी इस तरह का मामला हो चुका है जिसमें लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था लेकिन महिला प्रेमी से लगातार संपर्क बनाए हुए थी.

Advertisements
Advertisement