Left Banner
Right Banner

मुरैना में 19 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या:हमलावरों ने रास्ता रोका, माता-पिता के सामने सिर में तीन गोलियां मारीं

मुरैना में बदमाशों ने 19 साल की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्रा के सिर में तीन गोलियां मारीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वारदात जौरा के बदरपुरा चौराहे पर सोमवार रात करीब 9.30 बजे हुई। 11वीं में पढ़ने वाली मलिश्का कडेरा माता-पिता के साथ बाइक से घर से जा रही थी। वह बालेरा गांव में रहने वाले मामा के घर से लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में 4 हमलावरों ने रोक लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, मलिश्का ने कहा- मैंने इसे पहचान लिया है। उसके ये कहते ही एक हमलावर ने देसी कट्टे से उस पर फायर कर दिया। मलिश्का के सिर के पीछे और दोनों कानों के पास तीन गोलियां लगीं। इसके बाद आरोपी फरार गए।

परिजनों का आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस देर से मौके पर पहुंची। शव लंबे काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा।

दादा का आरोप- जमीन विवाद में पोती की हत्या की

​​​मलिश्का के दादा सिरनाम सिंह ने बताया, 8 साल पहले गांव के ही रहने वाले भीकम से 6 बीघा जमीन 6 लाख रुपए में खरीदी थी। इसके बाद से रजिस्ट्री करने को लेकर आरोपी और उसका परिवार विवाद कर रहा था। इसी विवाद में बदला लेने की नीयत से भीकम के बेटे ने बाइक रोककर पोती की हत्या कर दी। आरोपी के साथ उसके दोस्त सौरभ और गौरव भी थे।

बागचीनी थाना टीआई डिंपल मौर्य ने बताया, एक लड़की को गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई है। मामले की जांच कर रहे हैं।

तीन बहनों में सबसे बड़ी थी मलिश्का
परिजन ने बताया कि मलिश्का चिंनोनी के करैरा स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। वह घर की सबसे बड़ी बेटी थी। उसकी दो छोटी बहनें हैं।
Advertisements
Advertisement