सुपौल में पत्नी ने अपने ही पति का कर लिया अपहरण, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

सुपौल: भपटियाही थाना क्षेत्र के झाझा वार्ड नंबर 7 निवासी रंजीत कुमार के कथित अपहरण का मामला सामने आया है. चौंकाने वाली बात यह है कि अपहरण का आरोप रंजीत की पत्नी प्रियंका कुमारी पर लगाया गया है. पीड़ित की बहन चंदन कुमारी ने सुपौल थाना में आवेदन देकर इस पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग की है.

बताया गया कि यह घटना 9 जून की है. चंदन कुमारी के अनुसार, वह अपने भाई रंजीत कुमार के साथ सुपौल न्यायालय में पेशी के बाद घर लौट रही थीं. उसी दौरान सुपौल के बीएसएस कालेज के पास एक चार पहिया वाहन में सवार होकर रंजीत की पत्नी प्रियंका कुमारी कुछ अज्ञात लोगों के साथ पहुंची और जबरन रंजीत को गाड़ी में बैठाकर ले गईं. चंदन ने तुरंत डायल 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद मामला सुपौल थाना में स्थानांतरित किया गया. चंदन कुमारी ने बताया कि घटना के बाद से ही उसका भाई लापता है और उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

पीड़िता ने कहा कि रंजीत कुमार परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य है और उसकी गैरमौजूदगी में पूरे परिवार के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. रंजीत के पिता बलराम मंडल ने भी बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दूसरी ओर जब अंदौली गांव स्थित रंजीत के ससुराल में उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी से संपर्क किया गया तो उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया. कहा कि पिछले पांच वर्षों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है, लेकिन उन्होंने कभी कोई जबरदस्ती नहीं की. उन्होंने किसी का अपहरण नहीं किया.

Advertisements
Advertisement