श्रावस्ती: गैस सिलेंडर से लगी आग ने दो भाइयों की घर को किया तबाह, राशन-कपड़े और नकदी जलकर राख

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद के गिलौला क्षेत्र स्थित रामपुर कटेल गांव में गैस सिलेंडर से लगी आग ने दो भाइयों की घर को तबाह कर दिया. जानकारी के अनुसार, राम बचन के घर में चाय बनाते समय गैस पाइप में लीकेज के कारण अचानक आग लग गई. घर की छत कच्ची होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और पास में बने राम बचन के भाई इंद्र बहादुर के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया.

घटना की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी, लेकिन उससे पहले गांव वालों ने पास में लगे दो हैंडपंपों से पानी भर-भरकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दोनों घर पूरी तरह जल चुके थे.

घरों की दीवारें मिट्टी की थीं, लेकिन छप्पर और भीतर रखा सारा सामान राशन, बर्तन, कपड़े और नकदी जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि इंद्र बहादुर के 20 हजार रुपये नकद भी आग की भेंट चढ़ गए, जो वह एक दिन पहले ही मजदूरी करके घर लाए थे.

वहीं चाय बना रही महिला भी मामूली रूप से झुलस गई है. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि बारिश का मौसम पास है और बिना छत के जीवन यापन करना बेहद कठिन होगा. ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी है, ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जा सके.

Advertisements
Advertisement