Left Banner
Right Banner

खोखली स्वास्थ्य व्यवस्था एवं शासन प्रशासन के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा डॉ. वेंकटेश मौआर का निधन- रामगोविंद चौधरी

 

Uttar Pradesh: बलिया जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अपने एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को खो दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बांसडीह के अधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर (45) का निधन बलिया जनपद के खोखली स्वास्थ्य व्यवस्था एवं शासन प्रशासन के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव /पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा कि एक कर्तव्यनिष्ठ डॉक्टर जिनकी जिंदगी गहरी साजिश के चलते विवादों में उलझ गई.

बांसडीह सीएचसी के अधीक्षक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान जनता में काफी लोकप्रिय थे साथ ही मनियर अस्पताल का भी अतिरिक्त प्रभार वह संभाल रहे थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने जिले के कई अस्पतालों में सेवाएं दी थी कभी किसी विवाद में नहीं रहे। इस पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है और दोषी लोगों पर ऐसी कठोर कार्यवाही हो जो एक उदाहरण बने.

रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि स्वस्थ विभाग लोगो को जिंदगी देता है चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है आज इस सरकार में धरती के भगवान ही सुरक्षित नहीं है लोगो को स्वस्थ रखने वाला महकमा ही डर के माहौल में और दबाव के काम करने को मजबूर है ऐसे में लोगो को स्वास्थ्य क्या रखेगा. मृतक डाक्टर को न्याय हर हाल में मिलना चाहिए समाजवादी पार्टी डाक्टर के परिवार के साथ है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री/स्वस्थ मंत्री इस घटना को गंभीरता से ले और जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें. साथ ही बलिया के स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करें.

वहीं समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी”ने मृतक डाक्टर वेंकटेश मौआर के परिवार को सम्मानजनक नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से किया है.

Advertisements
Advertisement