फतेहपुर: ACB ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, तहसील परिसर में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील परिसर में मंगलवार को हड़कंप मच गया, जब एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता चक्रवत तिवारी ने जमीन का नजरी नक्शा बनवाने के लिए बार-बार लेखपाल के पास संपर्क किया था, लेकिन लेखपाल बिना सुविधा शुल्क के काम करने से इनकार कर रहा था.

परेशान होकर चक्रवत ने यह मामला प्रयागराज स्थित एंटी करप्शन टीम की निरीक्षक अंजली यादव को बताया. जिसके बाद अंजली यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक योजना बनाई और मंगलवार को लेखपाल सीताराम को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया.

गिरफ्तारी की खबर जैसे ही तहसील परिसर में फैली, वहां अफरातफरी मच गई. एंटी करप्शन विभाग ने बताया कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement