Left Banner
Right Banner

सिस्टम पर सवाल: डीएम पर लगा अभियंता से मारपीट का आरोप, IAS बर्खास्त करने की उठी मांग

 

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (द्वितीय) पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता इं० अरुण सचदेव के साथ अभद्रता व शारीरिक हमले का गंभीर आरोप लगाया है.इस संबंध में एसोसिएशन ने जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

 

एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार, 13 जून 2025 को जिलाधिकारी आजमगढ़ ने अधिशासी अभियंता को आवास पर बुलाकर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि डंडे से मारने का भी प्रयास किया। इस घटना से प्रदेशभर के अभियंताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है.

 

संघ ने ज्ञापन में जिलाधिकारी को भारतीय प्रशासनिक सेवा से बर्खास्त करने, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा पूर्व कार्यस्थलों पर उनके व्यवहार की जांच कराने के लिए समिति गठित करने की मांग की है.साथ ही अभियंताओं को अनावश्यक बैठकों में न बुलाने एवं सभी शासकीय बैठकों की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने की मांग भी उठाई गई है.

 

एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा.उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा राज्यपाल को भी भेजी गई है। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंता एवं अन्य अभियंता भी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement