दिव्यांग पिता पर बेटे का जानलेवा हमला: 15 बार चाकू से किया वार, हालत नाजुक; आरोपी शिक्षाकर्मी..

बलौदाबाजार जिले में एक बेटे ने अपने दिव्यांग पिता को 15 बार चाकू से गोदा डाला। इस घटना का CCTV भी सामने आया है। जिसमें बेटा बाइक से दुकान में घुसकर पहले तो तोड़फोड़ की फिर मना करने पर पिता को मारने लगा। इस दौरान बुजुर्ग चिल्लाता रहा। लेकिन बेटा वार करता गया।

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है आरोपी बेटा अमरजीत पहले शिक्षाकर्मी में था, उसकी इसी प्रवृत्ति के कारण उसकी नौकरी चली गई। जिसके बाद उसने अपने पिता को इसका दोषी ठहराते हुए कह रहा है कि, उसने मेरी जिंदगी खराब कर दी..और जानलेवा हमला कर दिया।

चाकूबाजी में नरेंद्र सिंह चावला (75 साल) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वे घटना स्थल पर ही पूरी तरह से लहूलुहान हो गए थे। जानकारी लगते ही छोटे बेटे ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

ये है पूरा मामला

नरेंद्र सिंह चावला दिव्यांग हैं। सदर बाजार रोड पर उनकी घड़ी की दुकान है। 17 जून की शाम 4 बजे अचानक उनके बड़े बेटे अमरजीत चावला उर्फ बुग्गी ने दुकान में घुसकर बिना किसी उकसावे के अपने पिता को खूब मारा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। घायल नरेंद्र सिंह का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक उनके शरीर पर कई गहरे चाकू के घाव हैं। उनकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।

अपराधी प्रवृत्ति का था आरोपी बेटा

जानकारी के मुताबिक, पिता ने थाने में बयान दर्ज कराया है जिसके मुताबिक, उनका बेटा अपराधी प्रवृत्ति का है। आरोपी अमरजीत पहले शिक्षाकर्मी में था। नशे में गाली गलौज करने जैसे प्रवृत्ति को लेकर उसकी नौकरी चली गई। आरोपी के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़े के मामले में कार्रवाई हो चुकी है।

एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह के मुताबिक, यह पारिवारिक विवाद है। आरोपी अमरजीत का आपराधिक इतिहास रहा है। सिटी कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

SP भावना गुप्ता ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास जान से मारने संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement