Left Banner
Right Banner

PCC चीफ के काफिले की 6 गाड़ियां आपस में भिड़ीं: अचानक ब्रेक लगाने से हादसा, पूर्व विधायक समेत 4 घायल

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के सारंगढ़ से रायगढ़ दौरे के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। 17 जून की शाम काफिले में शामिल लगभग 6 वाहन आपस में टकरा गए।

घटना में पूर्व विधायक पद्मा मनहर समेत 4 लोग घायल हुए हैं। पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने बताया कि पेट्रोलिंग वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ।

इस घटना में सभी वाहनों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची है, सभी ठीक है, सिर्फ गाड़ियां टकराने की वजह से डैमेज हुई है।

कई नेताओं की गाड़ियां डैमेज

चंद्रदेव राय प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की गाड़ी में सवार थे। जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज सहित अन्य नेताओं की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। कई वाहनों को वहीं छोड़ना पड़ा और टोचन से शोरूम तक ले जाया गया।

मामले की जांच जारी

दौरे की व्यस्तता के कारण कांग्रेस नेता क्षतिग्रस्त वाहनों को वहीं छोड़कर आगे बढ़ गए। चंद्रदेव राय ने सारंगढ़ एसपी अंजनेय वार्ष्णेय को घटना की जानकारी दी है। पेट्रोलिंग वाहन ड्राइवर की गलती की जांच की जा रही है।

 

Advertisements
Advertisement