धौलपुर। : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत का चार दिवसीय “प्रांत अभ्यास वर्ग” 13 से 16 जून तक सीकर में सम्पन्न हुआ.इस वर्ग में जयपुर प्रान्त के विभिन्न जिले से प्रमुख कार्यकर्ताओ ने अभ्यास वर्ग में भाग लिया.वर्ग में प्रस्तावित सत्र, इतिहास विकास , सैद्धांतिक भूमिका, कार्य पद्धति,विचार बैठक ,आयाम कार्य गतिविधि, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री देवदत्त जोशी ने भाषण क्रमांक 1 के माध्यम से यशवंत राव जी आदर्श कार्यकर्ता के बारे में विस्तृत रूप से बताया वही राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने संघ शताब्दी वर्ष एवं पांच परिवर्तन पर ओर अचार पद्धति एवं परम्परा,विस्तृत विषय रखा.
जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री देवदत्त जोशी, उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्वनी शर्मा एवं रा.स्व.सं. के प्रांत प्रचारक बाबूलाल, जयपुर प्रांत संगठन मंत्री पूरन सिंह शाहपुरा, मिजोरम प्रांत संगठन मंत्री मंजूनाथ, प्रांत अध्यक्ष डॉ. जिनेश जैन, प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया.उसके उपरांत प्रांत अध्यक्ष डॉ जिनेश जैन ने आगामी कार्यक्रम की योजना व कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें धौलपुर जिला प्रमुख डॉ पीएस तिवारी, धौलपुर जिला संयोजक समरथ गुर्जर की घोषणा की.
वहीं अभ्यास वर्ग में विभाग सह बैठक के भाग संयोजकों की घोषणा विभाग प्रमुख सौरव फौजदार ने की जिसमें धौलपुर, सैंपऊ, बसई नवाब के भाग संयोजक जतिन अग्रवाल बसेड़ी, बाड़ी, सरमथुरा भाग के भाग संयोजक रघुराज परमार राजाखेड़ा मनियां, मरैना भाग संयोजक गोविंद कुमार पतंजलि बने. वही जिला संयोजक समरथ गुर्जर बाड़ी तहसील के बरपुरा गांव के निवासी समरथ गुर्जर पूर्व में सोशल मीडिया संयोजक, नगर सहमंत्री ,नगर मंत्री , जिला सोशल मीडिया संयोजक, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जैसे दायित्वों का निर्वाहन कर चुके हैं विद्यार्थी परिषद में संगठनात्मक से सेवा के कार्य में अहम भूमिका रही है.
जिला संयोजक समरथ गुर्जर ने बताया कि हम सभी संगठन में सक्रियता से काम करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे हम समाज और विद्यार्थी हित के लिए हमेशा काम करते रहेंगे संगठन ने जो विश्वास जाता है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे. इस दौरान प्रांत अभ्यास वर्ग में विकास अग्रवाल,ओमप्रकाश शर्मा,समरथ गुर्जर,उमेश ओझा , डॉ. पीएस तिवारी,विष्णु, पालविंदर, राहुल कौशल,जतिन अग्रवाल,प्रदीप गुर्जर आदि धौलपुर के कार्यकर्ता उपस्थित रहें.