सागर। शादी के बाद भी पीछा न छोड़ रहे एक युवक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शादी को महज एक सप्ताह ही हुआ था, लेकिन पूर्व सहकर्मी ने लगातार बदनाम करने की धमकी, फोटो वायरल करने का डर और मानसिक उत्पीड़न ने उसे यह खौफनाक कदम उठाने को मजबूर कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय विशाखा (परिवर्तित नाम) की शादी 8 मई 2025 को जनकपुर गौरझामर निवासी लेखन अहिरवार के साथ हुई थी। बारहवीं के बाद विशाखा ने भोपाल और फिर हैदराबाद की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की थी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यहां उसकी मुलाकात कटनी निवासी दीपक दाहिया से हुई थी। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। दीपक ने विशाखा से शादी की बात की, लेकिन उसने यह रिश्ता स्वीकार नहीं किया। कुछ समय बाद नौकरी छोड़कर अपने घर लौट आई।
शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा
घर लौटने के बाद भी दीपक ने विशाखा को परेशान करना नहीं छोड़ा। वह लगातार कॉल करके शादी के लिए दबाव बनाता रहा। जब विशाखा ने बात करना बंद कर दिया, तो दीपक ने उसके भाई को कॉल कर बहन से बात कराने की ज़िद की। मना करने पर वह फोटो वायरल करने और रिश्तेदारी में बदनाम करने की धमकी देता था।
शादी के बाद भी जारी रहा उत्पीड़न
8 मई को विशाखा की शादी लेखन अहिरवार से हो गई। लेकिन दीपक की हरकतें रुकी नहीं। शादी के कुछ दिन बाद उसने विशाखा के भाई को उसकी निजी तस्वीरें भेज दीं और बाकी रिश्तेदारों को भी भेजने की धमकी दी। भाई ने जब यह बात विशाखा को बताई, तो वह डर और तनाव में आ गई। वह ससुराल से मायके लौटी और माता-पिता को सब कुछ बताया।
जहर खाकर की आत्महत्या
15 मई को विशाखा ने मायके में ज़हरीला पदार्थ खा लिया। परिवारजन उसे पहले मकरोनिया अस्पताल और फिर जिला अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान 17 मई की रात उसकी मौत हो गई। परिजनों के बयान और तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी दीपक दाहिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस जुटी जांच में
जीवाजीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतका के भाई, माता-पिता और उसकी सहेली के बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।