राजस्थान: 65 दिन बाद दुष्कर्म का आरोपी जोधपुर से गिरफ्तार, बार-बार पुलिस को दे रहा था चकमा

डीडवाना-कुचामन: जिले के नावां शहर थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने 65 दिनों की लगातार तलाश के बाद जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला 14 अप्रैल 2025 का है, जब आरोपी सुखराम ने युवती को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना के बाद फरार हो गया था. थाना स्तर पर की गई गहन जांच और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली. इसके बाद पुलिस टीम ने जोधपुर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

वृताधिकारी अरविंद विश्नोई ने बताया कि 14 अप्रैल को पीड़िता ने नावां शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें सुखराम द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात कही गई थी. इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मामला संख्या 93/2025 दर्ज कर जांच शुरू की. टीम ने मोबाइल लोकेशन, तकनीकी साक्ष्य और संदिग्ध ठिकानों की लगातार निगरानी की और दबिश दी. इसके परिणामस्वरूप आरोपी को जोधपुर से पकड़ने में सफलता मिली.

गिरफ्तारी अभियान में थानाधिकारी नन्दलाल के साथ कांस्टेबल नरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, विनोद कुमार और महिला कांस्टेबल सीमा शामिल रही। आरोपी सुखराम से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

Advertisements