सराफा कारोबारी से 2 करोड़ की वसूली: अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल, आरोपी दंपति ने खरीदा बंगला, करवाई FD…

दुर्ग जिले में पति-पत्नी ने सराफा कारोबारी का अश्लील वीडियो बनाया, फिर वायरल करने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए वसूल लिए। इसके बाद भी रुपयों की डिमांड बढ़ती गई। परेशान होकर पीड़ित कारोबारी पुलिस के पास पहुंचा। मामला वैशालीनगर थाना क्षेत्र का है।

कारोबारी की शिकायत पर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 1 करोड़ 65 लाख की संपत्ति बरामद की गई है। इसमें 16 लाख, 45 हजार रुपए, 80 लाख 50 हजार के सोने-चांदी के जेवर, 25 लाख रुपए की एफडी, 35 लाख रुपए का बंगला, 2 दोपहिया वाहन, 8 लाख की कार सहित, 100 डॉलर विदेशी रकम और 3 मोबाइल शामिल है।

कारोबारी का धोखे से अश्लील वीडियो बनाया

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 13 जून 2025 को वैशाली नगर थाना में ब्लैकमेलर दंपती की धमकी से तंग आकर बुजुर्ग ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 5 साल पहले साजिश के तहत नीलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे और उसके पति आनंद ने कारोबारी का धोखे से अश्लील वीडियो बना लिया।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग

उस वीडियो को उनके परिचित और संबंधित व्यक्तियों को भेज कर बदनाम करने की धमकी दी। पीड़ित बदनामी से बचने के लिए आरोपी नीलम लहरे और उसके पति आनंद को अलग-अलग माध्यमों से करोड़ों के कैश और अन्य कीमती सामान दिए। इसके बावजूद उनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही थी, जिससे परेशान होकर पीड़ित ने थाने में शिकायत कराई।

प्लानिंग के तहत कारोबारी को फंसाया

जानकारी के मुताबिक पीड़ित (60 वर्ष) दुर्ग का एक नामी ज्वेलर्स है। आरोपी महिला से उसकी पहचान एक कार्यक्रम में हुई थी। रुपए की जरूरत पड़ने पर कारोबारी ने महिला की पहले भी मदद की थी। एक दिन महिला ने कारोबारी को अपने घर बुलाया।

यहां पति-पत्नी ने पूरी प्लानिंग कर रखी थी। कारोबारी उनके घर आया तो महिला ने उसके साथ आपत्तिजनक हरकत की। इसका पति ने वीडियो बना लिया और फिर बदनाम करने की धमकी देकर कारोबारी को ब्लैकमेल करने लगे।

पेश सबूतों के आधार पर मामला दर्ज

पीड़ित से प्राप्त सबूत में एग्रीमेंट, मोबाइल चैट और वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। वैशाली नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस हिरासत में कड़ाई से पूछताछ के बाद नीलिमा और आनंद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

वसूले गए रुपए से खरीदा बंगला

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया किया कि इस मामले में मुख्य आरोपी नीलिमा लहरे और उसके पति आनंद को पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। दोनों ने पीड़ित से वसूले गए रुपए से एफडी करवाई, घर और कार खरीदी थी। कुल 1 करोड़ 65 लाख की संपत्ति जब्त की गई है।

Advertisements