मिर्ज़ापुर: कंटेनर में छुपाकर ले जा रहा ₹ 1.5 करोड़ के अवैध गांजा के साथ 2 अन्तर्राज्यीय शातिर तस्कर गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल

मिर्ज़ापुर: अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों के लिए मिर्ज़ापुर जिले की सरहद मुफीद साबित हो रही है. पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी बाजी मारते हुए ₹ 1.5 करोड़ के अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त कन्टेनर ट्रक को भी बरामद कर लिया है‌.

दरअसल, जिले में इन दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के निर्माण, तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देश दिए गए हैं. मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी जब 19 जून 2025 को थाना लालगंज व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से मिली सूचना के आधार लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजापुर मोड़ के पास से एक कन्टेनर ट्रक वाहन संख्या NL 01 Q 7128 को पकड़ा गया. जिससे 2 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में एक ने अपना नाम चन्द्रमणि नायक 34 वर्ष पुत्र बाल्मिकी नायक निवासी कुडुताई, थाना तारासिंह, जनपद गंजम, उड़ीसा तथा दूसरे ने जोगेन्द्र नायक 31वर्ष पुत्र सीमांचल नायक निवासी कुड़ुताई घाटीपाली, थाना तारासिंह, जनपद गंजम, उड़ीसा बताया गया. जिनके द्वारा पुछताछ में कन्टेनर ट्रक में अवैध गांजा छुपाकर रखा होना बताया गया.

ड्राइवर सीट के पीछे प्लाईवुड से केबिननुमा जगह में मिला गांजा

पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो ड्राइवर सीट के पीछे प्लाईवुड से केबिननुमा जगह बनाकर रखा हुआ कुल 4 कुन्तल 24.700 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मुअसं-237/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है. जबकि तस्करी में प्रयुक्त उपरोक्त कन्टेनर ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट अन्तर्गत सीज कद दिया गया है.

ऐसे करते थे गांजा की तस्करी

गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों द्वारा कन्टेनर ट्रक में ड्राइवर सीट के पीछे प्लाईवुड से केबिन बनाकर उसी में भारी मात्रा में गांजा छुपाकर ले जा रहे थे कि चेकिंग के दौरान हमें पकड़ लिया गया. पकड़े गए गांजा को वह लोग जनपद प्रयागराज ले जा रहे थे, कि तभी पकड़ें गए.

Advertisements
Advertisement