श्रावस्ती में बुलडोजर एक्शन जारी, सरकारी जमीन पर बने दो मदरसे ध्वस्त

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती ज़िले में अवैध रूप से संचालित और सार्वजनिक भूमि पर बने मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में जमुनहा तहसील क्षेत्र में दो ऐसे मदरसों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया, जो बिना किसी वैध अनुमति के खलिहान और खाद गड्ढे की भूमि पर बनाए गए थे.

जानकारी के अनुसार, बेगमपुर गांव के मजरा बघमरी में गाटा संख्या 884, रकबा 0.016 हेक्टेयर खाद गड्ढा की भूमि पर ‘अशरफिया इजहारुल उमूल’ नामक मदरसा अवैध रूप से संचालित हो रहा था. वहीं, हसनपुर गांव में गाटा संख्या 73, रकबा 0.016 हेक्टेयर खलिहान की भूमि पर ‘गौसिया जियाउल कुरान’ नामक मदरसा बिना किसी अधिकृत अनुमति के चल रहा था.

राजस्व व प्रशासनिक विभाग की संयुक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों की टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची और दोनों अवैध संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, कानूनगो रामधीरज तिवारी, लेखपाल सुरेंद्र प्रताप थारू सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो.

Advertisements
Advertisement