पन्ना: मछली पकड़ने के लिए बिछाए तार में फंसा युवक, करंट लगने से मौत

पन्ना: जिले के पवई में कलेही माता मंदिर के पास नदी में करंट लगने से 28 वर्षीय सोनू बर्मन की मौत हो गई. घटना गुरुवार दोपहर की है. सोनू वार्ड नंबर 15 का रहने वाला था और खेती करता था. वह मछली पकड़ने नदी किनारे गया था, जहां कुछ लोगों ने मछली पकड़ने के लिए बिजली के तार नदी में बिछा रखे थे.

नहाने आए लोगों ने सोनू का शव बिजली के तारों में फंसा हुआ पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मछली पकड़ने के वक्त वहां कौन-कौन मौजूद थे और बिजली के तार कहां से लाए गए और किसने बिछाए. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement