-Ad-

रीवा: प्रेम-प्रसंग में नानी बनी रोड़ा तो नातिन ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, दोनों गिरफ्तार

रीवा: जिले में एक 65 वर्षीय महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. यह जघन्य हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि खुद मृतका की नाबालिग नातिन और उसके प्रेमी ने मिलकर अंजाम दी थी. दोनों ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर साजिश रचकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी.

Advertizement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विवेक लाल ने बताया कि 18 जून को अतरैला थाना क्षेत्र के कोनी जंगल स्थित बनिया नाले के पास एक महिला का शव बरामद हुआ था. शव पर गंभीर चोटों के निशान थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पुलिस जांच में मृतका की पहचान ग्राम कोनी निवासी के रूप में हुई. आगे जांच में सामने आया कि मृतका की नाबालिग नातिन का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था, जिसका परिवार विरोध कर रहा था. हाल ही में लड़की की जबरन शादी भी करवा दी गई थी और युवक का परिवार भी इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था.

तफ्तीश के दौरान यह जानकारी मिली कि वारदात के समय लड़की और उसका प्रेमी घटनास्थल के आसपास देखे गए थे. शक के आधार पर जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने महिला को काम के बहाने सुनसान जगह बुलाया और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. बाद में शव को घसीटकर जंगल में छिपा दिया गया.

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और कपड़े बरामद कर लिए हैं. दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements