Left Banner
Right Banner

आकाशीय बिजली का कहर: जसवंतनगर में तीन ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त…कई इलाकों में बिजली गुल

जसवंतनगर/इटावा: गुरुवार की शाम जसवंतनगर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दिलाई, वहीं दूसरी ओर आसमान से गिरी बिजली ने इलाके की विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया. बिजली गिरने की घटनाओं से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और तीन महत्वपूर्ण ट्रांसफार्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कई मोहल्लों और गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.

उपखंड अधिकारी (एसडीओ) आनंदपाल सिंह ने जानकारी दी कि सबसे अधिक नुकसान नगर के मोहल्ला फक्कड़पुरा में हुआ, जहाँ एक ही स्थान पर लगे 250 केवीए और 400 केवीए क्षमता के दो बड़े ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली सीधे आ गिरी. दोनों ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खराब हो गए, जिससे फक्कड़पुरा की विद्युत आपूर्ति पूर्णतः ठप हो गई.

ऐसी ही एक अन्य घटना बलरई क्षेत्र के नगला विशुन में हुई, जहाँ 100 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया और वहां भी बिजली की सप्लाई रुक गई. इस आकस्मिक तकनीकी संकट ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया और भारी असुविधा खड़ी कर दी.

घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लेकर सुधार कार्य शुरू कर दिया. नागरिकों को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने वैकल्पिक उपाय के तहत ट्रांसफार्मर ट्रॉली का इस्तेमाल कर प्रभावित इलाकों में अस्थायी रूप से बिजली बहाल कर दी. एसडीओ आनंदपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को नए ट्रांसफार्मरों से बदलने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, ताकि स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके.

Advertisements
Advertisement