जबलपुर: विजय नगर स्थित एक होटल में देर रात लार्डगंज और महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर देह व्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया. कार्रवाई के दौरान होटल संचालक प्रदीप मिश्रा एक ग्राहक जीवन पांडे और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ देह व्यापार (अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. टीआई नवल आर्य ने बताया कि वेलवेट इन होटल में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिली थी. सूचना पर महिला थाना पुलिस के साथ एक टीम गठित की गई, जिसने मौके पर पहुंचते ही होटल में दबिश दी. जैसे ही पुलिस होटल के अंदर पहुंची, वहां मौजूद कर्मचारी भागने और छिपने लगे. होटल संचालक प्रदीप मिश्रा ने पुलिस कार्रवाई में अवरोध डालने की कोशिश भी की, लेकिन टीम ने पूरे होटल की कमरा-दर-कमरा तलाशी ली.
दो कमरों से मिलीं महिलाएं और ग्राहक
छापे के दौरान दो कमरों से तीन महिलाएं और ग्राहक जीवन पांडे को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. पूछताछ में सामने आया कि होटल संचालक ग्राहकों को युवतियों की फोटो दिखाकर सौदा तय करता था. फोटो पसंद आने पर युवती को कमरे में भेजा जाता था और एक ग्राहक से 2 से 5 हजार रुपए तक वसूले जाते थे. इसके अतिरिक्त कमरे का किराया अलग से लिया जाता था.
अंतरराज्यीय नेटवर्क की आशंका
टीआई आर्य ने आगे बताया कि होटल में मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी युवतियां लाई जाती थीं. किसी को लंबे समय तक नहीं रोका जाता था और उनके ठहरने का अलग प्रबंध होटल के भीतर ही किया गया था. पुलिस इस पूरे मामले को व्यापक सेक्स रैकेट से जोड़कर देख रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.