उत्तर प्रदेश: बरेली तहसील के नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत थाना हाफिजगंज के गांव औरंगाबाद में रहने वाले वृद्ध दंपति अपने ही बेटे और बहू से परेशान होकर अपनी जान बचाने को मजबूर हैं. पीड़ित पिता खेमकरन ने थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनके बड़े बेटे सतीश ने अपनी पत्नी सरोजा, बेटे दिनेश, बहू मयकीया और रवि के साथ मिलकर उन्हें बेरहमी से पीटा.
खेमकरन के अनुसार, यह घटना 17 जून की शाम करीब 8 बजे की है, जब उनके बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जब उनकी पत्नी राजो उन्हें बचाने आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई. आरोप है कि उनका बेटा सतीश संपत्ति पर कब्जा करना चाहता है और इसी के चलते उन्हें और उनकी पत्नी को लगातार धमकियां मिल रही हैं.
खेमकरन ने अपने बेटे और बहू से जान का खतरा बताया है और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि न्याय न मिला तो वे गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर होंगे.