श्योपुर : जिले में लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी परेशानी बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर है. श्योपुर जिला प्रशासन ने नागरिको को अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से खिरखिरी नदी में उफान देखने को मिला है.
खिरखिरी पुल जो कराहल तहसील मै है, वहां दो दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी उफान पर है. इस संबंध में नागरिकों और संबंधित शासकीय यंत्रणाओं को सतर्क रहने का आवाहन किया गया है.क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कराहल तहसील के खिरखिरी और आसपास की नदियाँ व नाले उफान पर हैं.
जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आगामी समय में नदी में जलप्रवाह और भी बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
कराहल थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर और तहसीलदार केके शर्मा सहित प्रशासन की ओर से खिरखिरी नदी किनारे रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो सतर्क रहें. प्रशासन ने लोगों से कहा कि वह नदी के प्रवाह में कोई न जाए और अपने पशुओं, जरूरी वस्तुएं एवं शेतीमोटर पंप सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दें.साथ ही, सभी संबंधित सरकारी यंत्रणाओं को आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.