अयोध्या: बैंक में पैसे निकालने जा रहे हैं तो अब राहत की सांस लें, क्योंकि आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद पुलिस ने उठा ली है. एसएसपी अयोध्या के कड़े निर्देशों के बाद जिलेभर में बैंक सुरक्षा को लेकर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. पुलिस की टीमें अब हर रोज बैंकों में दस्तक दे रही हैं, जहां न सिर्फ तकनीकी उपकरणों की जांच हो रही है, बल्कि ग्राहकों को भी सतर्क रहने की सीख दी जा रही है.
इस विशेष अभियान के तहत अयोध्या पुलिस ने शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों के प्रमुख बैंकों में गहन चेकिंग शुरू कर दी है. बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी अलार्म सिस्टम और फायर सेफ्टी उपकरणों की कार्यप्रणाली को परखा जा रहा है. किसी भी उपकरण में तकनीकी खराबी मिलने पर तुरंत बैंक प्रबंधन को फटकार लगाई जा रही है और सुधार के निर्देश दिए जा रहे हैं.
पुलिस का यह अभियान सिर्फ जांच-परख तक सीमित नहीं है. बैंक में आने वाले ग्राहकों को टप्पेबाजों और ठगों से बचाने के लिए लाइव काउंसलिंग दी जा रही है. थानों से आई पुलिस टीमें बैंक परिसर में मौजूद लोगों को सतर्क कर रही हैं कि अगर कोई अनजान व्यक्ति मदद का बहाना बनाकर आपके पास आता है, तो सतर्क हो जाइए. ये टप्पेबाज आपकी एक गलती का फायदा उठा सकते हैं.
एसएसपी अयोध्या ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान सिर्फ एक दिन का नहीं है, बल्कि इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैंक हमारे नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा का केंद्र हैं. यहां सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो सकती. हमारा लक्ष्य बैंकों में आने वाले हर ग्राहक को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कराना है. इस अभियान के दौरान कई बैंकों में चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं. कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे निष्क्रिय मिले, तो कहीं आपात अलार्म बजाने की व्यवस्था ही नदारद रही. ऐसे मामलों में संबंधित बैंक अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया है.
इसके अलावा पुलिस अब बैंकों के बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रख रही है. कुछ बैंक शाखाओं के बाहर पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो सके. बैंक ग्राहक भी इस अभियान से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. एक ग्राहक ने बताया कि पहले बैंक में आते वक्त डर लगता था कि कोई जेबकतरा या ठग झांसा न दे दे. अब जब पुलिस खुद चेकिंग कर रही है और हमें सलाह दे रही है, तो काफी राहत मिल रही है.
कुल मिलाकर, अयोध्या पुलिस का यह कदम न सिर्फ बैंक सुरक्षा को लेकर गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि आम जनता के बीच सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस तरह के अभियान से न सिर्फ टप्पेबाजों की कमर टूटेगी, बल्कि बैंक भी खुद को अपडेट रखने को मजबूर होंगे.