Left Banner
Right Banner

बलिया डीएम मंगला प्रसाद ने की अपील, प्रतिदिन आधे घंटे का समय निकालकर योग को दिनचर्या में करें शामिल

Uttar Pradesh: भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग से आप खुद को निरोग रख सकते है. बलिया में भी सांसद राज्यसभा नीरज शेखर, नोडल अधिकारी/आवास आयुक्त बलकार सिंह एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य” हैं.

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संजय मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया श्री संत कुमार उर्फ मिठाई लाल गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री आसाराम वर्मा सहित अन्य अधिकारियों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित जनपदवासियों/सम्भ्रांत नागरिकों ने योगाभ्यास किया. योग प्रशिक्षकों द्वारा अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, ताड़ासन, वज्रासन, अर्ध चक्रासन, ग्रीवा संचालन, कटी संचालन, बटरफ्लाई एवं वृक्षासन आदि का अभ्यास कराया गया.

सांसद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन योग को पूरे विश्व में पहुंचाया. वर्तमान में पूरे विश्व में लोगों द्वारा योग किया जा रहा है. योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है। आप सभी लोग योग को अपने दिनचर्या में अवश्य शामिल करें. नोडल अधिकारी ने सभी से अपील की कि योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर प्रतिदिन योग अवश्य करें. योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि प्रतिदिन आधे घंटे का समय निकालकर योग को दिनचर्या में शामिल करें. योग मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखता है. जिलाधिकारी ने माननीय सांसद, नोडल अधिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम विचार पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी श्री आनंद सिंह कुशवाहा ने बताया कि योगाभ्यास कार्यक्रम जनपद स्तर के साथ ही सभी तहसीलों, ब्लॉकों एवं ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया.

Advertisements
Advertisement