जबलपुर: बीच सड़क पर बदमाशों का तांडव,पुरानी रंजिश में युवक को बीच सकड़ लाठियों से पीटा

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में कुंडम थाना क्षेत्र में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते लाठियों से हमला कर दिया गया. हमले के बाद आरोपियों ने पीड़ित युवक का वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

 

घटना कुड़म थाना क्षेत्र के बघराजी के त्रिपुरी चौक की है, जहां रोहित यादव पान दुकान पर खड़ा था.जहा गांव के ही जितेंद्र पटेल, योगेश पटेल, सोनू रजक, विकास जायसवाल और प्रमोद पटेल लाठी डंडों के साथ के साथ पहुंचे और रोहित पर हमला कर दिया.उसे जमीन पर गिराकर लाठी डंडों से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए,

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोहित के परिवार को सूचना दी.परिजन उसे लेकर बघराजी पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन वहां न तो प्राथमिक इलाज मिला, न ही 108 एम्बुलेंस बुलाई गई। बाद में परिवार खुद उसे निजी गाड़ी से जबलपुर के एक निजी अस्पताल ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.रोहित के सिर, हाथ और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.


दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम
हमले के बाद आरोपी बस स्टैंड की ओर भागे, जहां उन्होंने राहुल बर्मन नाम के एक और युवक से मारपीट की और वहां से फरार हो गए. पीड़ित के भाई का कहना है कि आरोपियों पर पहले भी गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं.उन पर जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है और वे हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आए थे। बाहर आते ही उन्होंने यह हमला किया.

पीड़ित रोहित यादव ने एएसपी सूर्यकांत शर्मा को बताया कि हमले के बाद आरोपियों ने उसका वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.रोहित ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद वह और ज्यादा डरा हुआ है और अब घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है.गांव में लोग वीडियो देखकर तरह-तरह की बाते कर रहे है,जिससे बह तनाब में है.

 

 

जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय लेकर पहुंचे जहां घायल युवक की शिकायत पर तुरंत ही संज्ञान लेते हुए घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया और इस घटना के संबंध में कुंडम थाना को संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए.

Advertisements