Left Banner
Right Banner

खैरागढ़ में ठेकेदार ने बिजली कर्मचारी को मारा थप्पड़: गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप, संगठन ने की गिरफ्तारी की मांग

खैरागढ़-गंडई-छुईखदान जिले में बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। खैरागढ़ स्थित साल्हेवारा में एक ठेकेदार ने कर्मचारी पर गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने कर्मचारी को थप्पड़ मारा और लात-घूंसों से पीटा।

घटना 19 जून शाम साढ़े 6 बजे की है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित कर्मचारी हरीश राजपूत ने साल्हेवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कर्मचारी संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

जान से मारने की धमकी भी दी

बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के परिचायक हरीश राजपूत कंट्रोल रूम के सामने बैठे थे। इसी दौरान विभाग में ठेके पर काम करने वाले कर्मवीर सिंह बघेल, पुष्पराज सिंह और ड्राइवर राहुल मानिकपुरी वहां पहुंचे। आरोपियों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।

वायरल वीडियो की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 34 और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो की जांच कर रही है। विभागीय कर्मचारियों में इस घटना को लेकर रोष है। साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

Advertisements
Advertisement