बच्चियों से दुष्कर्म और गोलीकांड के विरोध में प्रदर्शन, OBC समाज बोला – और नहीं सहेंगे अन्याय

सुल्तानपुर : ओबीसी समाज के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को सौंपा है.मोर्चे ने कौशांबी में पिछड़े वर्ग की बालिका के साथ दुष्कर्म, बदायूं में कर्तव्य पटेल की गोली मारकर हत्या और संतकबीरनगर में किरन चौहान की बिजली के तार से मौत जैसी घटनाओं का मुद्दा उठाया है.

 

मोर्चे ने बस्ती में 4 वर्षीय और लालगंज में 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर भी कार्रवाई की मांग की है. संगठन ने संतकबीरनगर के एसडीएम मेंहदावल पर जातिवादी रवैया अपनाने और शांतिपूर्ण आंदोलनकारियों को जेल भेजने का आरोप लगाया है.प्रमुख मांगों में सभी मामलों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच, दुष्कर्म के आरोपियों की जमानत रद्द करना, पीड़ित परिवारों को सुरक्षा और मुआवजा शामिल हैं.

 

कर्तव्य पटेल के परिवार और किरन चौहान के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की गई है.मोर्चे ने ओबीसी अत्याचार निवारण अधिनियम बनाने की मांग भी की है.संगठन ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेश के सभी 75 जिला मुख्यालयों पर आंदोलन किया जाएगा.

Advertisements