सुपौल : भपटियाही थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शुक्रवार को एक किशोर का शव पाट के खेत से बरामद हुआ. मृतक की पहचान बलराम कुमार राय (15) के रूप में हुई है. वह 17 जून को अपने घर से घूमने निकला था और वापस नहीं लौटा. स्वजन ने काफी खोजबीन के बाद जब उसे नहीं पाया तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी ही थी कि ग्रामीणों ने शव खेत में पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष संजय दास मौके पर पहुंचे और वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर फाेरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू कराई.
मृतक के पिता शंभू राय ने बताया कि उनके पुत्र के नाना का देहांत 1 जून को हुआ था और बलराम उनका पंचक था. 13 जून को तेरहवीं के बाद 17 जून को वह गांव में ही टहलने निकला था. जब वह देर शाम तक नहीं लौटा तो आशंका होने पर स्वजन ने थाने में आवेदन दिया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और फाेरेंसिक टीम को लगाया गया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. प्रमुख विजय कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य गौतम कुमार, राकेश कुमार सिंह, सरोज कुमार और शंभू प्रसाद सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फोरेंसिक जांच जारी है.
रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. गौरतलब है कि इसी प्रकार की एक घटना कुछ समय पहले भपटियाही के कल्याणपुर में भी हुई थी, जहां अमित कुमार नामक युवक की गुमशुदगी के अगले दिन उसका शव बरामद हुआ था.