लगातार बारिश से कुंवरपुर में नाले में आया उफान, चार युवक बहे, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू…

 जिले भर में गुरूवार की रात से लगातार हो रही बारिश ने मौसम को बिलकुल बदलकर रख दिया है। गुरूवार की रात से ही जिले भर में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है जो शुक्रवार को भी लगातार जारी रही। इस बारिश से जिले भर में कहीं कोई बुरी खबर नहीं आई। हालांकि एक छोटा हादसा हुआ है, जिसमें एक टैक्टर नाले में बह गया।

लेकिन शिवपुरी के ग्राम कुंवरपुर में लगातार हो रही बारिश से गांव का नाला उफान पर आ गया। जिसमें एक ट्रैक्टर सहित चार युवक बह गए। ट्रैक्टर पूरी तरह से जलमग्न हो गया और युवक पानी में बह गए। हालांकि इन चारों युवकों को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पटेवरी निवासी विनोद आदिवासी, विमल आदिवासी और पूरन आदिवासी ट्रैक्टर-ट्राली में गेरू (घर की पुताई करने वाली लाल मिट्टी) लेकर शिवपुरी से ग्राम पटेवरी जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब दस बजे जब यह लोग कुंवरपुर के नाले पर पहुंचे तो नाला उफान पर था, परंतु ट्रेक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर-ट्राली को उफनते हुए नाले में कुंदा दिया। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली बीच पानी में पहुंचे तो पानी के बहाव के कारण ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्राली पानी के बहाव के साथ नाले में बह गए।

एक युवक ने बहते हुए खजूर का पेड़ पकड़ लिया तो तीन युवकों ने ट्राली का डाला पकड़कर पानी के बहाव में आधा घंटे तक संघर्ष किया। इस दौरान कुंवरपुर के ग्रामीणों ने मोटे रस्से का प्रबंध किया और उसे किसी तरह ट्रैक्टर ट्राली तक पहुंचाया तथा रस्सी बांधकर पानी में बहे चारों लोगों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने मामले की सूचना सिरसौद पुलिस को भी दे दी थी, परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने इस सफल रेस्क्यू को अंजाम दे दिया।

Advertisements