श्रावस्ती में नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते चक्काजाम कर किया प्रदर्शन

श्रावस्ती: जिले के भिनगा स्थित लखनऊ हाॅस्पिटल में एक शिशु की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पर परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मार्ग जाम करके प्रदर्शन किया. पुलिस ने परिजनों को समझाकर आवागमन बहाल कराया. सिरसिया क्षेत्र के ग्राम भरथा कला निवासी गौस मोहम्मद ने बताया कि उनकी पत्नी साफिया का 15 जून को भरथा उपकेंद्र पर प्रसव हुआ था. बच्चे की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया.

वहां भी उसकी हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने शिशु को 17 जून को भिनगा स्थित लखनऊ हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. जहां इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई.

इससे नाराज परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया. बाद में भिनगा-बहराइच फोरलेन पर जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मार्ग से जाम हटवाया.

इस दौरान अस्पताल संचालक ने बताया कि मैंने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया, जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो वेंटिलेटर के लिए उसे बहराइच ले जाने की सलाह दी थी. लेकिन परिजन नहीं ले गए, ऐसे में करीब दो घंटे के बाद शिशु की मौत हो गई.

Advertisements
Advertisement