उदयपुर पुलिस का एक्शन: झाड़ोल में लूटी गई बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर: जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में 18 अप्रैल 2025 को हुई मोटरसाइकिल लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक बरामद कर ली है. झाड़ोल थानाधिकारी फेलीराम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चतरपुरा फला खराड़ी निवासी मीठालाल पुत्र केशुलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 अप्रैल की दोपहर लगभग 2 बजे, जब वह अपनी मोटरसाइकिल से झाड़ोल की ओर जा रहे थे, तभी उंडावेला के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ युवकों ने उन्हें रोककर मारपीट की और उनकी मोटरसाइकिल लूट ली.

मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रकरण संख्या 79/2025 के तहत भा.दं.सं. की धारा 309 (6), 3 (5) बीएनएस 2023 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. गहन अनुसंधान के बाद, पुलिस ने मुख्य आरोपी ललित उर्फ ललिया पुत्र देवीलाल निवासी सरादीत, थाना बाघपुरा, जिला उदयपुर को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया.

पूछताछ के दौरान आरोपी से लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत (जेसी) में भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement