गोंडा: जिले के खोड़ारे इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने जिले से लेकर सोशल मीडिया तक सनसनी फैला दी है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी का मांग का सिंदूर पानी से धोकर और साथ ही पंडित बुलाकर उसका विवाह उसके प्रेमी से करा दिया. प्रेमी और पत्नी को मंदिर में परिणय सूत्र में बांधने के बाद पति ने उन्हें ‘राजी-खुशी’ विदा कर दिया. जानकारी के मुताबिक, 15 साल पहले विवाह बंधन में बंधे इस जोड़े के 11 वर्षीय बेटा और 7 साल की बेटी है. पति सूरत में मजदूरी करता था, लेकिन बीमारी के कारण हाल ही में वापस लौटा था. इसी दौरान उसे पत्नी और उसके प्रेमी (जो सूरत में ही पति के साथ काम करता था) के बीच नज़दीकियों की भनक लगी.
गुरुवार दोपहर बाजार से लौटने पर पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ घर में रंगेहाथों पकड़ लिया. इसके बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया. पति ने न तो हंगामा किया, न मारपीट. बल्कि सीधे पत्नी और उसके प्रेमी को लेकर मंदिर पहुंचा, सिंदूर धुलवाया और मंत्रोच्चार के साथ विवाह करवा डाला. साथ ही पत्नी अपनी बेटी को साथ ले गई, जबकि बेटा पिता के पास रह गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पति ने आरोप लगाया कि पत्नी न सिर्फ धोखा दे रही थी, बल्कि बेटे को दवा देकर प्रेमी से मिलने जाया करती थी. यहां तक कि एक बार उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश भी कर चुकी थी. हालांकि पत्नी ने इन सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि यह शादी उसकी मर्जी के बिना ज़बरदस्ती कराई गई है.
प्रेमी ने इस शादी को स्वीकार करते हुए कहा कि फोन पर बातचीत तो होती थी, लेकिन शारीरिक संबंध नहीं थे. वहीं, थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने कहा कि इस मामले की कोई विधिक सूचना उन्हें नहीं मिली है. यदि लिखित शिकायत की जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.