Left Banner
Right Banner

हरदोई पिस्टल कांड: अरीबा खान को AIMIM-कांग्रेस नेताओं ने किया सम्मानित, भेंट की रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर

हरदोई (यूपी):- हरदोई में पेट्रोल पंप पर पिस्टल तानने की घटना को लेकर सियासत गरमा गई है। जिस अरीबा खान ने पंपकर्मी पर पिस्टल तानी थी, उसे अब कांग्रेस और AIMIM नेताओं ने सम्मानित किया है। दोनों दलों के प्रतिनिधिमंडल ने अरीबा खान से मुलाकात कर उसे रानी लक्ष्मीबाई और बेगम हजरत महल की तस्वीरें भेंट कीं और उसके ‘साहस’ की सराहना की।पहले कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय नेताओं ने अरीबा के घर जाकर उसे सम्मानित किया। फिर AIMIM के सेंट्रल महासचिव क़ारी मलिक मोनिश, संयुक्त सचिव शादाब अली, और जिलाध्यक्ष शफी उस्मानी ने अरीबा को रानी लक्ष्मीबाई और बेगम हजरत महल की तस्वीरें भेंट कीं। क़ारी मलिक मोनिश ने कहा:

“अरीबा खान का कदम अन्याय के खिलाफ हर बेटी की आवाज है। उसका सम्मान करना हमारा फर्ज है। हम उसके साथ हैं और न्याय की मांग करते हैं।”

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने फोन पर अरीबा और उसके पिता एहसान खान से बात कर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

जानिए पूरा मामला
15 जून को हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर अरीबा खान अपने पिता एहसान खान और मां के साथ कार में सीएनजी भरवाने पहुंची थी। पंपकर्मी रजनीश कुमार ने सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें गाड़ी से उतरने को कहा। इस पर विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। गुस्से में अरीबा कार से पिता की पिस्टल निकाल लाई और पंपकर्मी के सीने पर तान दी।सूचना पर पुलिस पहुंची और अरीबा व उसके पिता पर मामला दर्ज कर पिस्टल जब्त कर ली। बाद में अरीबा और उसके पिता ने बयान दिया कि पंपकर्मी ने अभद्रता और बदसलूकी की थी। उन्होंने माना कि पिस्टल तानना गलत था और ऐसा नहीं होना चाहिए था।इस घटनाक्रम ने जहां कानून व्यवस्था पर बहस छेड़ दी है, वहीं राजनीतिक दलों का समर्थन मिलने से मामला और गरमा गया है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।

Advertisements
Advertisement