SDM की ‘बुलडोजर’ धमकी से मचा बवाल, 33 साल पुराने मकान पर कार्रवाई का वीडियो वायरल

महोबा (उत्तर प्रदेश):महोबा जिले के खरेला कस्बे में 33 साल पुराने मकान पर हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें SDM डॉ. प्रदीप कुमार महिलाओं को धमकाते और एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में एसडीएम यह कहते सुने जा सकते हैं – “चढ़ा दो इन पर बुलडोजर…”

यह मामला चरखारी तहसील के खरेला कस्बे का है, जहां प्रशासन ने एक पुराने मकान को अतिक्रमण बताते हुए ध्वस्त कर दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि मकान 1989 से नगर पंचायत में दर्ज था, 2017 तक उसका टैक्स जमा किया गया था और 2020 में बिजली कनेक्शन भी लिया गया था।

मकान मालिक के भतीजे योगेंद्र सिंह का आरोप है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन था, फिर भी बिना नोटिस के कार्रवाई की गई। विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें पीटा और थाने ले जाकर धमकाया। कार्रवाई के दौरान मकान मालिक की पत्नी शकुंतला देवी बेहोश हो गईं।परिवार ने यह भी दावा किया कि कार्रवाई नगर पंचायत अध्यक्ष की रंजिश में की गई। उनका कहना है कि कई अन्य अवैध कब्जे अब भी मौजूद हैं लेकिन प्रशासन ने सिर्फ उनके मकान को निशाना बनाया।इस पूरे मामले पर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि मकान सरकारी भूमि पर था और पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं को आगे कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाई गई, जिसके चलते सख्त भाषा का प्रयोग करना पड़ा।फिलहाल यह घटना प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोग इसे गरीबों पर अत्याचार और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बता रहे हैं।

Advertisements
Advertisement