डोंगरगढ़ में 2 युवकों का अपहरण, फोन-पे पर 1 लाख ट्रांजैक्शन कराया; पैसे लेने के बाद भागे बदमाश..

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में डिजिटल डकैती का मामला सामने आया है। कालका पारा निवासी असगर खान और उनके एक साथी को रात में कुछ बदमाशों ने चाकू की नोक पर किडनैप कर लिया। अपराधी उन्हें सुनसान इलाके में ले गए।

बदमाशों ने असगर के मोबाइल से फोनपे वॉलेट का इस्तेमाल कर 1 लाख 5 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। आरोपियों ने युवकों के साथ मारपीट की कोशिश भी की। हालांकि, दोनों युवक मौका देखकर वहां से भाग निकले।

ट्रांजैक्शन की जानकारी खंगाल रही पुलिस

पीड़ितों ने तुरंत डोंगरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के मुताबिक, आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। साइबर सेल की मदद से ट्रांजैक्शन की जानकारी भी खंगाली जा रही है।

जांच में मिले कई सुराग

पुलिस को शुरुआती जांच में कुछ सुराग मिले हैं। थाना प्रभारी ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। यह घटना शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। साथ ही यह दर्शाती है कि अपराधी अब डिजिटल माध्यमों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisement