साड़ी पहन बन गया महिला, घूंघट के पीछे छिपाया राज; मनरेगा मजदूरों का गजब आइडिया

कर्नाटक के बागलकोट जिले के इलाकल तालुक के हुनगुंडा और ग्रामपण से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. दरअसल हुनगुंडा क्षेत्र में कुल 23 आंगनवाड़ी निर्माण कार्य चल रहे हैं. आंगनवाड़ी निर्माण कार्य हुनगुंडा पंचायत राज विभाग द्वारा किया जा रहा है, और हुनगुंडा पंचायत राज विभाग की धांधली अब उजागर हुई है. आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण के लिए मनरेगा मजदूरों के इस्तेमाल में धांधली चल रही है. दो ग्राम पंचायतों में मजदूरों की एक ही तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. हुनगुंडा के गंजिहाल ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी भवन 3 और बिंजवदगी ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी भवन 2 के लिए मजदूरों के एक ही समूह की फोटो का इस्तेमाल किया गया है.

हुनगुंडा तालुक के रामवाडगी आंगनवाड़ी भवन और इलाकल तालुक के चिन्नापुर एसटी आंगनवाड़ी भवन के लिए एक ही फोटो अपलोड की गई है. हालांकि फोटो एक ही है, केवल नाम अलग हैं. संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में काम के लिए उसी पंचायत क्षेत्र के श्रमिकों का उपयोग किया जाना चाहिए. लेकिन यहां नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाए.

अधिकारियों ने दिए गोलमोल जवाब

ग्राम पीडीओ और टीएपी अधिकारी इस बारे में गोलमोल जवाब दे रहे हैं. बिंजवदगी ग्राम पीडीओ प्रवीण कांची ने कहा कि यह हमारी गलती नहीं है, आंगनवाड़ी का काम पंचायत राज विभाग ने किया था. उन्होंने हमसे कार्यकर्ताओं की मांग की है. उसी के अनुसार हम उन्हें केवल कार्यकर्ताओं की सूची देते हैं. हुनगुंडा टीएपी ईओ मुरली देशपांडे ने भी ऐसा ही गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह पंचायत राज विभाग द्वारा किया गया था. हालांकि इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है, हम जांच करेंगे.

जांच के आदेश दिए

हुनगुंडा पंचायत राज विभाग के एईई कृष्णराव नायक से इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी भवन के लिए मनरेगा से 8 लाख रुपए, महिला एवं बाल कल्याण विभाग से 15 लाख रुपए, कुल 32 लाख रुपए दिए जाएंगे. हुनगुंडा तालुका में 23 आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य हुए हैं. यह काम पंचायत राज विभाग ने करवाया है. एक ही फोटो का दूसरी जगह इस्तेमाल करना गलत है. हमारे जूनियर इंजीनियरों ने काम के दबाव में ध्यान नहीं दिया होगा. उन्होंने कहा कि वे निरीक्षण करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे.

Advertisements
Advertisement