बुजुर्ग हमेशा इस बात को कहते मिल जाएंगे कि बच्चों को लेकर माता-पिता को बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. बच्चे कई बार खेल-खेल में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं कि फिर अफसोस करने के लिए शब्द ही नहीं बचते. ऐसी घटनाओं के बाद जीवनभर का मलाल केवल इस बात की ही रह जाता है कि काश! थोड़ा ध्यान दे दिया होता तो शायद आज स्थिति ना हुई होती. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश के मुरैना से सामने आया. यहां खेल-खेल में एक मासूम की जान चली गई.
घटना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के लेन रोड पर बने खेतों की है. यहां क्षेत्र के बच्चे खेतों में एक साथ खेल रहे थे. खेल में फांसी के सीन को रिकॉर्ड किया जा रहा था.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे आपस में खेल रहे हैं और एक सीन बना रहे हैं. एक बच्चे के गले में फांसी का फंदा पड़ा है और वह एक पतली सी पट्टी के सहारे खड़ा है. फंदा पेड़ के सहारे लटका है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
खेल-खेल में लगा ली फांसी
सामने से बच्चे का वीडियो बन रहा है, इसी बीच एक बच्चे उसके शरीर को धक्का देता है जिससे बच्चे का पांव फिसल जाता है. इसी खेल-खेल में बच्चे का दम घुटने लगता है और आस-पास खड़े बच्चों को लगता है कि वह बस एक्टिंग कर रहा है. लेकिन कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो में बच्चे का दम घुट जाता है और उसकी मौत हो जाती है. घटना का वीडियो इतना खौफनाक है कि इसको देखने से आपका दिल दहल जाएगा.
परिवार में मचा हड़कंप
घटना के बाद बच्चे के परिवार में हड़कंप मच गया. जानकारी सामने आई कि पेड़ के नीचे बाउंड्री पर पैर फिसलने से बच्चे के गले में लगी रस्सी खिंच गई जिससे 11 साल के बालक करन उर्फ कान्हा परमार की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. करन के शरीर में हलचल न होने पर घबराकर बच्चे वहां से भाग गए और परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलने पर भागते हुए परिजन खेत पर पहुंचे. बालक को फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.