Left Banner
Right Banner

Conversion: फ्री उपचार, बेहतर शिक्षा और रुपयों का लालच देकर मतांतरण का प्रयास, 4 हिरासत में…एक फरार

देवास। जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के गांव भटकुंड में शुक्रवार को ग्रामीणों से हिंदू धर्म व देवी-देवताओं के बारे में अपमानजक बातें करके व अच्छे उपचार, बच्चों को शिक्षा, रुपयों का लालच देकर मतांतरण का प्रयास करने के मामले में पांच आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है।

इनमें से चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है, वहीं मौके से एक आरोपित भाग निकला था जिसकी तलाश की जा रही है, पांच आरोपितों में दो नाबालिग हैं
ईसाइ धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सरपंच गजराज सिंह सेंधव निवासी ग्राम चौबाराजागीर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शुक्रवार को उनको सूचना मिली कि ग्राम भटकुंड में एक बैठक होने वाली है जिसमें बाहर से लोग आने वाले हैं। इसके बाद मैं व मेरे साथी भीम सिंह व जयसिंह मौके पर पहुंचे।

यहां भग्गू नाम के व्यक्ति के यहां पांच लोग आये थे। इन्होंने ईसा मसीह के पोस्टर लगा रखे थे और मौजूद लोगों से कह रहे थे हमारे यीशु सब काम करते हैं। इन्होंने ईसाई धर्म का गुणगान किया और ईसाइ धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए रुपये व खाने-पीने के सामान का लालच भी दिया गया। इसके बाद आरोपितों ने सनातन धर्म व देवी-देवताओं पर अपमानजनक टीका-टिप्पणी शुरू कर दी।

इन पर दर्ज हुआ केस

सोनकच्छ पुलिस के अनुसार आरोपित मंजू पुत्री जगरामा निवासी डांगराखेड़ा बागली, किरण निवासी इमलीपुरा, बागली, आदर्शनगर बागली की एक किशोरी, बेरी फाटा बागली का एक किशोर व मिथुन के विरुद्ध मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 व 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। मिथुन मौके से फरार हो गया था, उसकी तलाश की जा रही है। सोनकच्छ थाना टीआइ अभिनव शुक्ला ने बताया हिरासत में लिये गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

 

Advertisements
Advertisement