किडनी और लीवर लेकर दिल्ली से पुणे आया एयरफोर्स का विमान, चर्चा में है एयरफोर्स का अनोखा ऑपरेशन

भारतीय वायुसेना और सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (AFMS) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके लिए कर्तव्य केवल सीमाओं की सुरक्षा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों की जान बचाने में भी अहम भूमिका अदा करता है.

18 जून की रात एक बेहद संवेदनशील और जीवन रक्षक मिशन के तहत भारतीय वायुसेना (IAF) ने पुणे स्थित कमांड अस्पताल से दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल – R&R) तक तीन महत्वपूर्ण अंगों- एक लिवर और दो किडनी को हवाई मार्ग से सुरक्षित और तेज़ी से पहुंचाया.

ब्रेन डेड घोषित शख्स ने किए थे दान

ये अंग एक सेवारत सैनिक के परिजन, जिन्हें ब्रेन-डेड घोषित कर दिया था,द्वारा दान किए गए. इस ऑपरेशन को रातों-रात अंजाम दिया गया. मिशन के तहत भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को पुणे से दिल्ली के बीच तैनात किया गया और ऑर्गन ट्रांसप्लांट की समय सीमा को सफलतापूर्वक पूरा किया गया. सेना के इस मिशन से कई लोगों को नई जिंदगी मिली.

इस संयुक्त अभियान की अगुवाई भारतीय वायुसेना और सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा ने किया जो उनकी समर्पण की भावना और सेवा से परे सेवा (Service Beyond Self) की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह मिशन एक बार फिर दर्शाता है कि भारत की सशस्त्र सेनाएं सिर्फ युद्ध नहीं, बल्कि मानवीय सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं.

Advertisements
Advertisement