जबलपुर: 16 वर्षीय छात्रा को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद मुकर गया आरोपी…अब पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म

मध्यप्रदेश: जबलपुर जिले में मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल की 16 वर्षीय छात्रा की सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई. युवक ने एक दिन किशोरी को मिलने बुलाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिससे किशोरी गर्भवती हो गई. फिर उसने कुछ माह बाद शिशु को जन्म दिया. इस मामले में 17 जून 2025 को मझगवां पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज की. जिसके बाद ग्राम छनगवां निवासी मोहित लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

आरोपित मोहित का किशोरी के गांव में आना-जाना था, वह उसका पीछा करता था. गत वर्ष उसने किशोरी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना मोबाइल नंबर भेजा. फिर फोन पर बातचीत करते हुए किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया. गत वर्ष अक्टूबर माह में वह एक दिन रात को किशोरी के घर के बाहर पहुंचा, फिर फोन कर उसे मिलने बुलाया. उसके बाद मोटरसाइकिल में बैठाकर अपने गांव ले गया. जहां, सूनसान जगह पर एक झोपड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर किशोरी से विवाह करने का वादा किया. उसके बाद उसे वापस घर छोड़कर गांव लौट आया.

दुष्कर्म के बाद किशोरी गर्भवती हो गई. जिसकी जानकारी उसने गत वर्ष दिसंबर में आरोपित को दिया. इस पर आरोपित ने किशोरी की किट जांच किया. जिसमें उसे गर्भवती पाया तो गर्भपात की दवा लाकर दिया. किशोरी की मना करने के बाद भी उसे जबरन गर्भपात की गोलियां खिलाई. तब तक तीन माह से अधिक समय हो चुका था. लेकिन किशोरी पर गर्भपात की दवा ने असर नहीं किया.

गर्भपात नहीं होने पर आरोपित ने किशोरी के साथ विवाह करने की बात कही. उसे किसी को कुछ नहीं बताने के लिए कहा. कुछ समय बाद किशोरी ने विवाह के लिए पूछा तो आरोपित ने मना कर दिया. लोकलज्जा से भय से किशोरी ने घर वालों काे कुछ नहीं बताया. लेकिन सोमवार को उसके पेट में दर्द होने पर उसे स्वजन मेडिकल अस्पताल लेकर गाए. जहां, उसका प्रसव हुआ.

Advertisements