Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: ओपी राजभर का अखिलेश पर वार, बोले- नेताजी ने कहा था नकल करो तो अक्ल आएगी

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर शहर के पर्यावरण पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि माननीय नेता जी ने कहा था नकल करो तब अक्ल आएगी, लेकिन अखिलेश यादव तो नकल भी नहीं कर पाए, इसलिए उन्हें अक्ल भी नहीं आई.

ओपी राजभर ने आगे कहा सपा सरकार में 800 दंगे हुए थे. पिछड़ों का हक़ लूटने वाली समाजवादी पार्टी है 86 में 46 यादव एसडीएम बना दिए गए। कभी 27 परसेंट बांधकर सब लोगों को देने की बात अखिलेश यादव करते हैं. हाईकोर्ट ने आरक्षण बांटकर सबको देने को कहा था. अखिलेश 2013 में मुख्यमंत्री थे, लेकिन कुछ कर नहीं पाए. साढ़े 22% आरक्षण मायावती ने दिया था, लेकिन अखिलेश अपने लोगों को वह भी नहीं दे पाए. प्रदेश के 27 हजार प्राथमिक स्कूलों बंद करने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार का यह शिक्षा की बेहतरी के लिए है. बिजली संकट पर उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के चलते यह समस्या गंभीर हुई है.

उन्होंने कहा पूरी दुनिया स्वस्थ्य रहे, ख़ुशहाल रहे, निरोग रहे और योग करे। यही संदेश हमारे देश के प्रधानमंत्री का है। उनका जो वीजन है वो पूरी दुनिया में लोग मान रहे हैं. अगर हम उनकी बात भारत में करें, तो भारत में 15-20 साल पहले हम सब लोग खुले में शौच करते थे. और प्रधानमंत्री ने जब लालकिले से आह्वान किया, शौचालय की बात की तो देश में बहुत से लोगों को बुरा लगा कि प्रधानमंत्री को लाल किले से शौचालय की बात नहीं करनी थी. वो अभियान पंचायती राज विभाग चार बजे भोर में सिटी बजाकर ऐसा ट्रेनिंग दिया कि 90 प्रतिशत लोग शौचालय इस्तेमाल करने लगे हैं. यह प्रयास है, कहने का मतलब है आज 11वां साल है जो प्रयास प्रधानमंत्री ने भारत में शुरू किया वो आज पूरी दुनिया में फैल गया यह आज बहुत बड़ी उपलब्धि है.

आज सभी ब्लॉको में, सभी तहसीलों में योग चल रहा है. हम लोगों का प्रयास है पंचायती राज विभाग सेंटर खोल रही है ताकि लोग वहां आए और वहां योगाभ्यास करें. प्रदेश में अपराध के सवाल पर उन्होंने योगी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि सिर्फ हल्की-फुल्की घटनाएं सामने आ रही हैं,स्थिति नियंत्रण में है. यहां पर मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल गौरव दयाल, डीएम कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिक ने सहभागिता करते हुए योग अभ्यास किया. योग को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए उपस्थितजन को नियमित रूप से योग करने की प्रेरणा दी. योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन भी प्राप्त होता है, जो हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन सुलतानपुर में पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सामूहिक योग अभ्यास कराया गया. योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की क्रियाएं कराई गईं. साथ ही जनपद के समस्त थानों पर थाना प्रभारियों की अगुवाई में स्थानीय स्तर पर योग सत्र आयोजित किए गए, जिनमें थानों के समस्त पुलिस बल ने भाग लिया.

Advertisements
Advertisement