Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: आम बीनकर घर लौट रहे तीन बच्चों को डंपर ने कुचला, एक की मौत, दो लखनऊ रेफर

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के टांडा-बांदा हाईवे पर शनिवार सुबह एक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना में दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हालापुर, तिवारी का पुरवा के तीन बच्चे अनुराग (14), अश्वनी (15) और लकी शर्मा सड़क के दूसरी तरफ स्थित बाग से आम बीनकर लौट रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते समय अम्बेडकर नगर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया. चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने तीनों घायल बच्चों को तुरंत अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. डॉक्टरों ने लकी (14) को मृत घोषित कर दिया. सुमित (14) और अश्वनी (16) की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी वाहन और चालक की तलाश जारी है. हालापुर, तिवारीपुर निवासी लकी शर्मा अपने भाई-बहनों में सबसे छोटा था. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बड़े भाई किशन शर्मा, बहन जूही शर्मा और माता सीता शर्मा समेत सभी परिजन शोक में डूबे हैं.

एसएचओ जयसिंहपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement