Google की नई तैयारी, YouTube में शामिल होने जा रहा Veo 3, वीडियो बनाने के लिए मिलेगा AI सपोर्ट

Google की तरफ से अब नई तैयारी शुरु की जा चुकी है, जिसके तहत Youtuber को फायदा मिलेगा. YouTuber Shorts में जल्द ही Google के लेटेस्ट AI वीडियो मेकर Veo 3 का इंटीग्रेशन करने जा रहे हैं. यह इंटीग्रेशन इन गर्मियों के बाद हो सकता है. इसके बाद यूजर्स को काफी फायदा होने जा रहा है.

Advertisement

आने वाले दिनों में Youtube Shorts मेकर Veo 3 की मदद से वीडियो क्वालिटी को इंप्रूव कर सकेंगे और ऑडियो इंटिग्रेशन में फायदा उठा सकेंगे. Veo 3 मॉडल को हाल ही में आयोजित हुए Google I/O 2025 के दौरान पेश किया था.

Youtube Shorts के लिए लॉन्च हुआ Veo 3

YouTube CEO नील मोहन ने फरवरी में आयोजित 2025 Cannes Lions Festival Creativity के दौरान Veo 3 के अपडेट के बारे में बताया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब करीब 200 बिलियन डेली व्यू YouTube Shorts को मिलते हैं.

वीडियो में ऐसे यूज हो रहा है AI

इवेंट के दौरान उन्होंने बताया था कि AI टूल्स का कैसे यूज हो रहा है, जिसकी मदद से ऑटो डबिंग हो रही है. करीब 20 मिलियन वीडियो को 9 भाषआों में पहले से ट्रांसलेट किया जा चुका है.

Canva कर चुका है एडॉप्ट

Canva पहले ही Veo 3 को एडॉप्ट कर चुका है, जिसके बाद उसने बताया कि इसका यूज बढ़ा है. हालांकि YouTube में अपग्रेडेड Veo 3 का यूज किया है. Likeness Rights से प्रोटेक्ट करने के लिए Youtube ने CAA और टॉप क्रिएटर्स के साथ पार्टनरशिप की है.

2021 में लॉन्च हुआ था YouTube Shorts

YouTube ने साल 2021 में Shorts को लॉन्च किया था. इसका मुकाबला TikTok और Instagram Reels से है, हालांकि TikTok भारत में बैन है. अब इसको डेली करीब 200 बिलियन व्यू मिलते हैं. YouTube Shorts में Veo 3 का इंटीग्रेशन इन गर्मियों के बाद शुरू होगा.

Advertisements