बिहार: समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब शौच के लिए निकली 20 वर्षीय युवती आरती पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. कुत्तों ने युवती को नोच-नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और किसी तरह कुत्तों को भगाया.
घटना के बाद घायल आरती को पहले हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया, जहां आरती का इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, युवती के दोनों पैर और एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.
इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बड़गांव में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. इससे पहले 28 अप्रैल को बड़गांव वार्ड-7 निवासी 10 वर्षीय अस्मिता कुमारी को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला था. इसके अलावा 6 जून को 13 वर्षीय सत्यम कुमार, जो वार्ड-12 निवासी संतोष पासवान का पुत्र था, पर भी कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिससे सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई थी.
लगातार हो रही इन घटनाओं से गांववाले आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि आगे और कोई मासूम या निर्दोष इसकी भेंट न चढ़े.