मध्य प्रदेश में पत्थर पटक कर पति की हत्या, पारिवारिक कलह बना हत्या का कारण, आरोपी महिला गिरफ्तार

 

मध्य प्रदेश के जिला जबलपुर में एक दिन दहला देने वाली घटना सामने आई है इस घटना को जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे जहा इंदौर में पत्नी सोनम के द्वारा पति राजा रघुवंशी की नृशंस हत्या के मामले के बाद ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया है,, जबलपुर में भी पत्नी ने अपने पति की सिर पर पत्थर पटक कर नृशंस हत्या की और उसकी लाश तालाब में फेंक दी और इस मामले को छुपाने की पूरी कोशिश की लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

16 जून को को अरविंद गोटियां की लाश तालाब में तैरती हुई पाई गई थी इस दौरान मृतक की पत्नी गणेशी बाई ने पति के तालाब में डूब कर मौत होने की बात बताई थी.. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.. पीएम रिपोर्ट में बताया गया कि अरविंद गोटिया की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि सिर में गहरी चोट की वजह से हुई है,, यह रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मृतक अरविंद गोटिया की पत्नी गणेशी बाई से दोबारा पूछताछ की इस पूछताछ में गणेशी बाई ने स्वीकार किया कि उसने हीं अपने पति की हत्या की है..

आरोपी महिला गणेशी बाई ने बताया कि वह अरविंद गोटिया की दूसरी पत्नी है और घरेलू बातों को लेकर उसका आधार ताल तालाब के पास अरविंद गोटिया से विवाद हुआ था इस दौरान उसने अरविंद गोटिया की जमकर पिटाई की थी और सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी थी और उसके बाद लाश को तालाब में फेंक दिया था और घर वापस आ गई थी.. आरोपी महिला के द्वारा हत्या की वारदात को स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement