बलौदाबाजार की राइस मिल में भीषण आग: दो ट्रक धान-चावल की बोरियां खाक, शॉर्ट सर्किट की आशंका..

बलौदाबाजार जिले के लाहौद में स्थित गणेश राइस मिल में आग लग गई। 20 जून की रात 12:30 बजे की इस घटना में करीब 2 ट्रक धान, बारदाना और चावल जलकर राख हो गया। मामला लवन थाना क्षेत्र का है।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मिल में रखे धान और बारदाने की वजह से आग तेजी से फैलती रही। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि आसमान तक पहुंच रही थीं और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।

आसपास के ग्रामीणों ने रात में लपटे देखी तो फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही लवन थाने की पुलिस और डीएसपी योगिता खापर्डे मौके पर पहुंच गईं। मिल में आग सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात के समय जेसीबी की व्यवस्था न होने से नुकसान बढ़ गया। अगर समय पर जेसीबी मिल जाती तो आग लगे हिस्सों को अलग कर नुकसान को कम किया जा सकता था।

मिल मालिक सपन केशवानी ने बताया कि मिल को काफी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisement