Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

लखीमपुर खीरी: जिले के थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव अंडूबेहड़ में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है रमेश कुमार शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे अपने घर से जानवरों का चारा लेने निकले था. वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला.

वहीं शनिवार की दोपहर को गांव के दक्षिण स्थित तालाब में उनका शव उतराता हुआ मिला. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही नीमगांव प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान और एसएस आई धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. मृतक रमेश कुमार स्वर्गीय श्री राम के पुत्र थे. वह ग्राम अंडूबेहड़ नीमगांव के रहने वाले थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है.

शव मिलने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई. गांव में मातम सा माहौल पसरा हुआ है. पुलिस ने बताया अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी.

Advertisements
Advertisement