PM पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में शिक्षक निलंबित: बालोद में BJP नेता की शिकायत के बाद कार्रवाई…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गुरुर ब्लॉक के सहायक शिक्षक भोज सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक भोज सिन्हा ने 12 मई को फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसे लेकर जनपद उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू और भाजपा नेता राकेश यादव ने कार्रवाई की मांग की थी।

बीजेपी नेता ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया था कि, भोज सिन्हा शासकीय प्राथमिक शाला बासीन में पदस्थ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी कर सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन किया है। इससे आम लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भावना आहत हुई है।

नोटिस के बाद मांगी थी माफी

शिकायत के बाद शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसमें उन्होंने माफी मांगी। लेकिन मामला गंभीर होने के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक भोज सिन्हा को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisement