जेठ जी के बेटे से हुआ प्यार, बहू ने उठाया ऐसा कदम, हर कोई बोला- ऐसे चाची-भतीजे पर लानत है

कुछ लोग प्यार में ऐसे कदम उठा लेते हैं, जिससे उनकी ही नहीं, बल्कि उनके परिवार की भी बदनामी होती है. ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से. जी हां, ये वही अलीगढ़ है जहां दो महीने पहले सास अपने होने वाले दामाद संग भाग गई थी. इस बार भी कुछ ऐसा ही मिलता जुलता मामला फिर से सामने आया है. लेकिन अबकी बार चाची अपने से 12 साल छोटे भतीजे संग भागी है.

मामला हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव का है. यहां तीन बच्चों की मां का अपने ही जेठ के बेटे पर दिल आ गया. 34 साल की ये महिला जिस भतीजे पर मोहित हुई, उम्र में वह उससे 12 साल छोटा है. लेकिन दिल के हाथों मजबूर दोनों ने रिश्ता देखा न उम्र का फासला. पिछले महीने महिला अपने पति से झगड़कर मायके चली गई. 22 दिन पहले दो बच्चों को लेकर वहीं से वह भतीजे के साथ फरार हो गई.

इटावली निवासी जयराम ने बताया- साल 2013 में मेरी शादी अकराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से हुई थी. हमारी दो बेटियां और एक बेटा है. करीब तीन साल पहले मेरी बीवी का मेरे भतीजे से अफेयर शुरू हो गया. 23 मई को मेरा साला मेरी पत्नी को मायके से जाने की बात कहकर साथ ले गया. पत्नी मेरी साली के यहां धनीपुर में रह रही थी. वहां से 29 मई को भतीजे के साथ फरार हो गई.

पति ने बताया- अगले दिन मुझे इसकी जानकारी हुई तो मैंने ऑनलाइन एफआइआर कराने के लिए अर्जी डाली. इसके बाद मैं थाना हरदुआगंज पहुंचा. पुलिस ने महुआखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला बताकर मुझे वापस भेज दिया. मैं महुआखेड़ा पहुंचा तो वहां से हरदुआगंज जाने को कहा.

चर्चा का विषय बनी ये कहानी

अब पीड़ित ने बाल कल्याण समिति को पत्र लिखकर कहा है कि पत्नी को भगाने में उसके साले और उसकी बड़ी बहन भतीजे का ही साथ दे रहे हैं. एसओ हरदुआगंज धीरज कुमार ने बताया कि प्रकरण महुआखेड़ा थाना क्षेत्र का है. प्रार्थना पत्र को वहां भेज दिया है. पति ने कहा- मेरी बीवी को अगर मेरे साथ रहना है तो मैं उसे माफ करने को तैयार हूं. अगर नहीं रहना साथ तो वो भी उसकी मर्जी है. पर बच्चों को मैं ही रखूंगा. मेरी बेटी से मारपीट की गई है. इसलिए मैं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पत्नी के पास नहीं रहने दूंगा. उधर, ये खबर अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग बस यही कह रहे हैं- ऐसे चाची-भतीजे पर तो लानत है.

Advertisements
Advertisement