इटावा: जसवंतनगर के ग्राम भारद्धाजपुरा में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहाँ 26 वर्षीय लक्ष्मी प्रजापति ने अपने ससुराल में कथित तौर पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दुखद घटना से पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लक्ष्मी के परिवार में मातम छा गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 11 बजे लक्ष्मी प्रजापति अपने कमरे में अकेली थीं. उन्होंने छत के पंखे से एक साड़ी का फंदा बनाकर फाँसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे. पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल का गहनता से मुआयना किया और मृतका के परिजनों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सूचित किया। परिजनों के पहुँचने पर घर में कोहराम मच गया.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया. फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए ताकि आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके. अभी तक की प्रारंभिक जाँच में आत्महत्या के कारणों का कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जाँच कर रही है.
बताया जा रहा है कि लक्ष्मी की शादी को लगभग तीन साल हो चुके थे। उनका वैवाहिक जीवन कैसा था और क्या किसी प्रकार का विवाद या मानसिक तनाव था, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कुछ और तथ्य सामने आने की उम्मीद है.
पुलिस का कहना है कि यह एक संवेदनशील मामला है और वे हर कोण से जाँच कर रहे हैं। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की तह तक पहुँचा जा सके.