बलिया में बुलेट के लिए नवविवाहिता की निर्मम हत्या, आत्महत्या का रूप देने की कोशिश नाकाम

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में एक नवविवाहित महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि महिला की हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके ससुरालवालों ने शव को पंखे के हुक से दुपट्टे से लटका दिया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, बलिया जिले के कोटवा गांव निवासी नरेंद्र चौहान की पत्नी सपना (22) अपने ससुराल के एक कमरे में मृत पाई गई. उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला, जिससे ये मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हुआ. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना प्रभारी रत्नेश दुबे ने बताया कि सपना के नाना बब्बू चौहान की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता और दहेज निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में सपना के पति नरेंद्र चौहान, उसकी बहन चंपा देवी और दो ननदें, पूजा देवी व रीना देवी को नामजद किया गया है. सपना की शादी इसी साल 2 मार्च 2025 को नरेंद्र चौहान से हुई थी.

परिजनों का आरोप है कि ससुरालवालों को दहेज के तौर पर 90 हजार रुपए बैंक ट्रांसफर, तीन लाख रुपए नकद, एक सोने की चेन और एक अंगूठी दी गई थी. इसके बावजूद वे सपना को लगातार प्रताड़ित करते रहे. वे लोग बुलेट मोटरसाइकिल और तीन लाख रुपए की अतिरिक्त मांग कर रहे थे. जब सपना के परिवार ने इन मांगों को पूरा करने से इनकार कर दिया, तो उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिस का कहना है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए सपना के शव को पंखे से लटका दिया गया था. लेकिन शुरुआती जांच में ही पुलिस को हत्या के संकेत मिल गए. जरूरी कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार की गई तीनों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सपना का पति नरेंद्र फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement